सरायरंजन नगर पंचायत में प्रत्याशियों के बीच झड़प, एक दूसरे पर लगाया रुपए और मोबाइल बांटने का आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले में जारी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में चल रहे चार नगर परिषद और एक नगर पंचायत चुनाव के दौरान रविवार को सरायरंजन नगर पंचायत के बथुआ गांव स्थित बूथ संख्या-1 पर प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। हालांकि इस दौरान बूथ पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के उम्मीदवार को मतदान केंद्र से बाहर निकाला। जिस कारण कुछ देर के लिए बूथ पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई।
वहां तैनात पदाधिकारियों की पहल के कारण मामला ज्यादा नहीं बढ़ सका। इस दौरान प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए व मोबाइल बांटने आदि का भी आरोप लगा रहे थे। कुछ देर तक चले इस हंगामा के बाद स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर मामला को शांत कराया गया।
गौरतलब है कि सरायरंजन नगर पंचायत का नया गठन किया गया है। क्षेत्र के लोग पहली बार नगर के मुख्य पार्षद का चुनाव करेंगे। जिसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर कतारवध होकर वोट गिरा रहे हैं। खासकर महिला मतदाता भी काफी उत्साहित दिख रही है। दिन के 1:00 बजे तक जिले भर में 40% तक मतदान हो चुका था। उधर से सरायरंजन के ही झखरी में ईवीएम के खराब होने की शिकायत मिली थी। जिसे बाद में बदल दिया गया।
नगर पंचायत सरायरंजन में 26923 लोग करेंगे वोट :
नवसृजित नगर पंचायत सरायरंजन में इस बार 26923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14368 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 12554 है। इनके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में 23 वार्ड बनाए गए हैं जहां 41 मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे हैं।