समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बीपीएससी 68वीं के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव: पीटी में सभी प्रश्न पर निगेटिव मार्किंग, मेन्स में 300 अंकों का निबंध

68 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। पीटी के सभी 150 प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग 0.25 प्रतिशत होगा। यानी 4 प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। तुक्का लगाना महंगा पड़ेगा। वैकल्पिक विषय का महत्व कम हो गया है। वैकल्पिक की जगह निबंध की परीक्षा 300 अंकों की होगी। वैकल्पिक विषय के 100 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। परीक्षा पैटर्न में इस बदलाव के संबंध में बीपीएससी के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने मंगलवार को सूचना जारी कर दी।

सामान्य अध्ययन व निबंध के अंकों पर ही मेधा सूची

सामान्य हिन्दी में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा, लेकिन मेघा निर्धारण में इसकी गणना नहीं की जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक वैकल्पिक विषय चुनना होगा। वैकल्पिक विषय में सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य होगा।

IMG 20220723 WA0098

मेधा निर्धारण में वैकल्पिक विषय के प्राप्तांक की गणना नहीं होगी। सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2 और निबंध में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा की मेधा सूची तैयारी की जाएगी। मेन्स में वैकल्पिक विषय के स्केलिंग की समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए मंतव्य के आधार पर बीपीएससी ने प्रतियोगिता परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है।

IMG 20220728 WA0089

नई व्यवस्था इसलिए ताकि सोच-समझ का आकलन हो

नई व्यवस्था से गंभीर रूप से तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। तुक्का लगाने की जगह कांफिडेंस से जवाब देने वाले अभ्यर्थियों प्रोत्साहित होंगे। रिजल्ट में गंभीर और तेज-तर्रार अभ्यर्थी को सफलता अधिक मिलेगी। मुख्य परीक्षा में निबंध की परीक्षा पर 300 अंक का मतलब किसी भी विषय पर निबंध लिखने की क्षमता का आकलन होगा। खासकर विश्लेषणात्मक क्षमता का।

IMG 20221203 WA0079 01

तार्किक क्षमता की परख होगी

पाटलिपुत्र विवि के प्रोफेसर वीके मंगलम के अनुसार निबंध लेखन से तार्किक व विषय वस्तु की समझ की परख होगी। बेहतर जानकारी के साथ गंभीर लेखन क्षमता ही अब बीपीएससी में सफलता का आधार बनेगी।

पीटी का आवेदन अब 30 तक  

68 वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर से बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन को अभ्यर्थी 10 जनवरी तक एडिट (संशाधित) कर सकते हैं।

Samastipur News Page Design 1 scaled

अभी तक 283 वैकेंसी।

डीएसपी 8, कल्याण पदाधिकारी के 60, राजस्व पदाधिकारी 39, लेबर अफसर 35, शिक्षा सेवा 4, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी 40, एसओ 14, फायर ऑफिसर 19 आदि।

IMG 20221203 WA0074 01JPCS3 01IMG 20221130 WA0095IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183