मुक्तापुर स्टेशन के समीप टाइगर मोबाइल जवान पर 20-25 की संख्या में बदमाशों ने किया हमला, मारपीट कर किया जख्मी
समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने गस्ती के दौरान टाइगर मोबाइल जवान पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। मामला मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मुक्तापुर स्टेशन के पास की है। जहां गस्ती के दौरान एक ट्रिपल लोड बाइकर्स को रोक टाइगर मोबाइल पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान 20-25 की संख्या में लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने जवान के साथ धक्का-मुक्की की और फिर पत्थर से वार कर जख्मी कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने जख्मी सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी जवान की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई है जो मथुरापुर ओपी में टाइगर मोबाइल के रूप में तैनात है।