समस्तीपुर: दादा का श्राद्ध कर रहा पोता दीप की आग से झुलसा, पोखर में कूद बचाई जान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के बाबा डीहवार स्थान पोखर पर दादा का श्राद्ध रहे युवक के शरीर में दीप से अचानक आग लग गयी। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं आग की लपटों से घिरे युवक ने पोखर में कूदकर अपनी जान बचायी। हालांकि तब तक वह करीब 40 प्रतिशत झुलस चुका था।
परिजन उसे इलाज के लिए आननफानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के वाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर दिया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय ब्राह्मण टोला निवासी नवकांत झा उर्फ बनखंडी झा के निधन के बाद डीहवार स्थान पोखर पर द्वादशा कर्म किया जा रहा था। उनके छोटे पुत्र राकेश कुमार झा क्रियाकर्म कर रहे थे जबकि पोता सोनू कुमार झा उसमें सहयोग कर रहा था।
बताया गया है कि उसी बीच श्राद्ध कर्म में जल रहे दीप से सोनू की धोती में आग लग गयी। जिसे मौजूद लोगों ने बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु आग बुझ नहीं पा रही थी। अंत में आग की लपटों को बेकाबू होते देख सोनू पोखर में कूद गया। जिसके बाद उसे पोखर से निकाल परिजन इलाज के लिए ले गये। इसके बाद किसी तरह श्राद्ध कर्म संपन्न कराया गया।