समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRosera

ट्रक ने बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक समेत दो को रौंदा, मौके पर ही मौत; एक महिला को भी चपेट में लेकर मारी ठोकर

Samastipur News Page Design 1 scaled

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग में प्रखंड कार्यालय परिसर से आगे वीरसहिया गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रक और बाइक में आमने-सामने की हुई टक्कर में ग्रामीण चिकित्सक व उनके सहयोगी की मौत हो गयी। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक व उनके सहयोगी को कुचलने के साथ ही एक महिला को भी ठोकर मार जख्मी कर दिया।

मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के संजात पंचायत के हरिचक वार्ड-14 निवासी विजय शंकर महतो के पुत्र शशिभूषण कुमार (24) व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के वार्ड-8 निवासी उमेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (23) के रूप में की गई है। वहीं ट्रक की चपेट में आने से घायल हुई महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट निवासी रंजन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी बतायी गई है।

IMG 20220728 WA0089

बताया जाता है कि शशिभूषण व अभिषेक एक जरूरी काम करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे ग्रामीण चिकित्सक शशिभूषण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अभिषेक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

IMG 20211012 WA0017

शशिभूषण विभूतिपुर थाना क्षेत्र की भुसवर पंचायत के वार्ड-8 देवी चौक पर करीना मेडिकल हॉल नाम से दवा दुकान चलाने के साथ ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी लोगों की सेवा करता था। उसकी मौत से मां शांति देवी व पत्नी रानी कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इकलौते पुत्र को खोने के बाद मृतक शशि भूषण की मां लगातार बेसुध हो गयी थी।

1 840x760 1

वहीं अभिषेक भी अपने घर का इकलौता पुत्र था, जिससे उसके माता-पिता सहित परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह शशिभूषण से ही चिकित्सक का काम सीख रहा था। इधर, हादसे में घायल महिला का इलाज जारी है। इस मामले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस बल ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए ट्रक और चालक को पकड़ा। ट्रक जब्त कर थाना लाया गया है।

IMG 20221030 WA0004

IMG 20221130 WA0095

JPCS3 01

1080 x 608

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150