पूसा युनिवर्सिटी कैंपस स्थित बॉटनिकल गार्डन नये साल के मौके पर रहेगा बंद, जानें क्या है कारण…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित बॉटनिकल गार्डन इस साल नववर्ष के अवसर पर आम लोगों के लिए नहीं खुले रहेंगे। निर्माणाधीन कार्य के कारण इसे बंद रखा जाएगा। बता दें कि यहां हर साल पिकनिक मनाने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। नववर्ष के पहले दिन पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचकर यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का अवलोकन करते हैं।
वर्ष 2021 में बॉटनिकल गार्डन को बायोडायवर्सिटी पार्क में तब्दील कर दिया गया था। विश्वविद्यालय इस पार्क को फिलहाल अपडेट कर रही है। बता दें कि 1 जून 2022 को इसका उद्घाटन किया गया था। 6 महीने बीत जाने के बाद भी यह पार्क अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। 15 हेक्टेयर में फैले जैव विविधता पार्क को विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसमें कई पुराने पौधे को भी लगाया गया है। नवग्रह में उपयोग होने वाले सभी पौधे के अलावा औषधीय फूल भी लगाए गए हैं। इस पार्क में नवग्रह के साथ-साथ नक्षत्र वन भी हैं इसमें 51 तरह के पौधे लगाए गए हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि छोटे पौधे होने के कारण लोगों की भीड़ से पौधे बर्बाद होने का डर है। इसी कारण यह पार्क नववर्ष के दिन नहीं खुलेगा। आपको बता दें की समस्तीपुर समेत वैशाली, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जिलों के लोग 1 जनवरी को यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क को छोड़कर आसपास में खाली जगहों पर लोग पिकनिक मना सकते हैं।