अंगारघाट रेलवे फाटक के पास लूट व फायरिंग मामले में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों की हुई पहचान, लाइनर भी गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/अंगारघाट :- अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगारघाट रेलवे फाटक पर लूट व फायरिंग मामले में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दो बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। पकड़े गये दोनों बदमाशों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा निवासी संजय महतो का पुत्र सत्यम कुमार व सिंघिया घाट बिहसहिया निवासी सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है।
बदमाशो के पास से देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक बाइक, वसूली एजेंट से लूटी गई पॉस मशीन, एजेंट का आधार कार्ड, परिचय पत्र के अलावा लूटा गया बैग बरामद किया गया है। हालांकि तलाशी के दौरान लूट का रुपया बरामद नहीं हो सका है। पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर खानपुर थाना के मुर्गियाचक गांव निवासी मंजय कुमार को भी गिरफ्तारी किया गया है। जानकारी के अनुसार मुर्गियाचक निवासी कुंदन कुमार ने लाइनर की भूमिका निभायी थी।
बता दें कि हो कि शुक्रवार की शाम अंगारघाट स्टेशन के पश्चिम रेल फाटक पर आधा दर्जन बदमाशों ने केवस निजामत पैक्स का डेली कलेक्शन करने वाले वसूली एजेंट बिरनामा निवासी संदीप कुमार से 70 हजार रुपया से भरा बैग लूट लिया था। भागने के क्रम में सपहा टोला में ग्रामीणों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास था जिसमें बदमाशों ने ग्रामीणों पर गोली चला दी थी, जिससे हाथ में गोली लगने से सपहा निवासी मोनू जख्मी हो गया था।