समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राजद-जदयू में विवाद: उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को जंगलराज की दिलायी याद, सार्वजनिक तौर पर दी खुली चेतावनी

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं. खास कर वे सीए नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. अब उनके एक बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव से कहा है कि वे इस पर एक्शन लें. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को एक तरफ जहां नाइट वॉचमैन कहा है तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर सोमवार को ‘मर्दानगी’ शब्द इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया है.

पहले उपेंद्र कुशवाहा का ये पोस्ट पढ़ें

“तेजस्वी जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को “शिखंडी” कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की “मर्दानगी” दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार  जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी.”

IMG 20220723 WA0098

आगे उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा- “सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो‌ नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा. अब आप ही बताइए, अबतक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाईट गॉर्ड’ कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी.”

new file page 0001 1

सुधाकर के इसी बयान पर कुशवाहा भड़के

सुधाकर सिंह ने 31 दिसंबर को एक पोर्टल पर बयान दिया कि तेजस्वी यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं इसके लिए नीतीश कुमार दोषी हैं. नीतीश कुमार नाइट वॉचमैन के रूप में आए थे कि दो चार महीने वह मुख्यमंत्री रहेंगे और फिर तेजस्वी यादव सीएम बन जाएंगे. आज चार से पांच महीना होने जा रहा है तो इसके लिए दोषी नीतीश कुमार हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि आप क्यों नहीं बनने दे रहे हैं.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183