समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर SP के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने बैंको में चलाया चेकिंग अभियान, परखी सुरक्षा व्यवस्था

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया और अलार्म सिस्टम को भी परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायद दी गयी।

दरअसल, रविवार को एसपी विनय तिवारी ने अपने मैराथन बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया था कि वह अपने -अपने थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम की चेकिंग करेंगे। इसके बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। सोमवार को नगर थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, अलार्म आदि को भी चेक किया और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।

IMG 20220723 WA0098

बता दे की अधिकतर रुपए लूट की घटना बैंक से पैसे निकाल कर जाने के दौरान ही होती है। इस दौरान बदमाश बैंक में या फिर बैंक के बाहर ही आसपास मंडराते रहते हैं और वहीं से ग्राहक की रेकी कर सुनसान जगह देख घटना को अंजाम दे देते हैं। वहीं बाइक चोरी की भी घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के आसपास ही होती हैं।

1080 x 608

नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया की एसपी के निर्देश पर सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी के संबंध में चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बैंकों में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

new file page 0001 1

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA0007Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0079 01Post 183