समस्तीपुर रेल कारखाना स्टोर शाखा के गठन के बाद कर्मचारियों में दो फाड़, लोकतांत्रिक तरीके से गठन की मांग…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समस्तीपुर कारखाना स्टोर शाखा के अध्यक्ष बृजमोहन यादव की अध्यक्षता में निजीकरण एवं एनपीएस को समाप्त करने हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद शाखा प्रभारी अरविंद कुमार के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया, जिसमें बताया गया की शाखा में वर्तमान समय के एक पदाधिकारी अमरजीत कुमार को 15 दिसंबर को ही निलंबित कर दिया गया था। फिर भी शाखा के अंदर सेवानिवृत्त मंडल मंत्री के.के मिश्रा के सहयोग से गैर लोकतांत्रिक तरीके से युवा दिवस के अवसर पर कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर का गठन कर उसमें निलंबित पदाधिकारी अमरजीत कुमार को शाखा सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है।
शाखा प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के महामंत्री को कारखाना स्टोर शाखा से लगभग 80% कर्मचारी के हस्ताक्षर सहित आवेदन दिया गया है कि शाखा का गठन लोकतांत्रिक तरीके से कराया जाए अन्यथा मनोनीत किए गए पदाधिकारी को हम सभी कर्मचारी स्वीकार नहीं करेंगे।