समस्तीपुर की आर्या पांडे को पंजाब में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मिला स्वर्ण पदक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पंजाब के जालंधर शहर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के भिन्न – भिन्न राज्यों ने हिस्सा लिया।
बिहार के समस्तीपुर काशीपुर के ऋषिकेश कुमार की पुत्री आर्या पांडे ने स्वर्ण पदक लाकर समस्तीपुर शहर का मान बढ़ाया। अब आर्य पांडे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने नृत्य की प्रस्तुति कर पूरे भारत देश का मान बढ़ाएंगी।
आर्या पांडेय ने बताया की पिछले कई वर्ष से वो रामबाबू चौक स्थित स्मार्ट स्टेप्स डांस क्लास में प्रशिक्षण ले रही है। अपनी सफलता का सारा श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और डांस टीचर जतिन और लक्ष्मण सर को दिया है।
विजेता आर्या पांडे को स्मार्ट स्टेप्स के निदेशक अमित सिंह ने जीत की बधाई और अंतराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी। वहीं बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर सन्नी एडवर्ड और एसोसिएशन के समस्तीपुर सचिव बादल कुमार ने भी आर्या को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है।