शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समस्तीपुर में जुलूस निकालकर पुतला फूंका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर नगर इकाई ने शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के रामचरित मानस विरोधी बयान के खिलाफ जुलूस निकाला। परिषद कार्यालय से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरने के बाद ओवरब्रिज चौराहे के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
सभा में विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। सस्ती लोकप्रियता और वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने हिंदू भावना को ठेस पहुंचाया है। इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला संयोजक चिंटू पांडे ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई हक नहीं है। मंत्रिमंडल से इनकी बर्खास्तगी नहीं होने पर परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी।सभा को अन्य छात्र नेताओं ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।