समस्तीपुर: पड़ोसी की बेटी को लेकर भागा बेटा तो लड़की वालों ने लड़के की मां को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा किया
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बेटा पड़ोसी की लड़की को ले भागा तो पड़ोसी ने लड़के की मां को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुफस्सिल थाने के लगुनिया रघुकंठ गांव की है। लगुनिया रघुकंठ गांव के अजीत दास का पुत्र पड़ोस की ही एक लड़की को लेकर करीब एक माह पूर्व फरार हो गया था।
उसका अबतक कोई अता पता नहीं है। बेटी के तलाश में पहुंचे पीड़ित ने लड़के के पिता अजीत दास व उनकी प्रमिला देवी से लड़की वापस करने की मांग करने लगे। इसके बाद दोनों परिवार के लोगों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही कहासुनी मारपीट में बदल गई।