समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के DM व SP ने सरस्वती पूजा को लेकर दिए निर्देश, DJ बजाने पर FIR कर जेल भेजने का निर्देश

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शुक्रवार को डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी विनय कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष व सीओ जुड़े हुए थे।

इस दौरान डीएम ने सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को पूजा पंडाल के आयोजकों को अविलम्ब लाइसेंस उपलब्ध कराने व पूजा पंडालों में भड़काऊ पोस्टर, बैनर इत्यादि नहीं रहने देने, सभी संवेदनशील स्थानों एवं मूर्ति विसर्जन के स्थानों को चिन्हित करते हुए निगरानी का निर्देश दिया। वहीं पूजा के दौरान संभावित उपद्रव करने वाले तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने एवं बांड डाउन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया।

new file page 0001 1

एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पूजा पंडाल के आयोजकों से लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर एसडीओ कार्यालय में भेजने, कम से कम 20 लोगों का नाम, आधार की छाया प्रति व मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया। वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व बजाने वाले आयोजक व साउंड सिस्टम मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा करते हुए अनुमंडल स्तर पर बनाए गए बालिका परीक्षा केंद्र की जानकारी ली।

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

1080 x 608

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230115 WA0020 01

Post 193 scaled

20201015 075150