डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में वार्षिक इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा वार्षिक इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता का सामूहिक मेजबानी तिरहुत कृषि महाविद्यालय एवं मत्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। इस वार्षिक इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पी एस पांडे के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के आठ विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्रायें हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र के मौके पर निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रंजन लायक के द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का मेजबानी कर रहे तिरहुत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर ए के सिंह सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण, मशाल प्रज्वलन तथा मार्चपास्ट के द्वारा खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया। उद्घाटन के पहले दिन प्रतिभागियों के द्वारा एक 100 मीटर 400 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलपति डॉक्टर पी एस पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सामूहिकता की भावना का विकास होता है। खेल में हार और जीत होती है, इस पर निराश नहीं होना चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता का विकास होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का चयन राष्ट्रीय खेल के लिए होगा विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।