मोहिउद्दीननगर में काली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर जेवरात चुराया; लोगों में आक्रोश, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के रामागामा गांव स्थित एक काली मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर असामाजिक तत्वों ने काली प्रतिमा में लगे जेवरातों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी रविवार को उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी मंदिर की साफ-सफाई करने के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश किया।
प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने और जेवरात चोरी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर घटना की सूचना पर मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध बताया गया है कि रमगामा गांव स्थित काली मंदिर काली प्रतिमा पर चांदी और कुछ सोना का जेवर लगा हुआ था। बुती रात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर काली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और प्रतिमा पर लगे जेवरातों की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर गांव के लोगों द्वारा थाने में एक आवेदन भी दिया गया है।
उधर इस मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में सुबह से ही लोग मंदिर के आसपास जुटे हुए हैं और लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और देवी प्रतिमा पर लगे जेब रातों की बरामदगी करें।
उधर तत्काल प्रतिमा को ढक दिया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह असामाजिक तत्वों की करतूत है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।