दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास सिगरेट कम्पनी रोड में 41 लीटर शराब बरामद
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पीछे सिगरेट कम्पनी रोड में सोमवार को पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर ट्रेन से चोरी छिपे शराब लाकर बेचने वाले गिरोह पर नकेल कसने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाकर 41 लीटर शराब बरामद किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार नें बताया की गुप्त सुचना मिली थी की बंगाल से कुछ महिला शराब लाकर दलसिंहसराय में सप्लाई करती है। इसी कड़ी में आज टीम बनाकर छापेमारी की गई, लेकिन अँधेरे का फायदा उठाकर महिला भाग गई। फिलहाल पुलिस महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।