इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी: कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल
जमुई जिले के मलयपुर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी का काम करता था और शराब की होम डिलेवरी करता था। पकड़ा गया युवक दिन के उजाले में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी करता था और रात होते ही शराब की डिलीवरी करता था।पकड़े गए युवक का नाम आकाश वर्मा पिता धर्मेंद्र प्रसाद वर्मा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव का रहनेवाला है।जो बुधवार को इंटरमीडिएट का परीक्षा देने वाला था। जिसे मलयपुर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 बोतल रॉयल स्टेग विदेशी शराब के साथ पकड़ा है।
हावड़ा से लाता था शराब
जानकारी के अनुसार युवक हावड़ा से शराब लाकर कर जमुई जिले के इलाके में होम डिलेवरी करता था।इसी दौरान युवक हावड़ा से देर रात किसी ट्रेन से जमुई स्टेशन उतरा था और मलयपुर बाजार में लक्ष्मीपुर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था।तभी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक जो शराब का तस्करी के लिए शराब ले जा रहा है।
सूचना मिलते ही मलयपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह और एसआई नित्यानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान पुलिस को एक ट्रॉली बैग और एक बोरा मिला।जिसमे 12 बोटल रॉयल स्टेज बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसका लक्ष्मीपुर में तीन साल से एक चाय का दुकान है।जो आकाश किंग चाय दुकान के नाम से जाना जाता है। वह पढ़ाई करता है और इस बार इंटर का परीक्षा देने की बात बताया।