समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु पहुंचे मन्नीपुर भगवती स्थान, माता के पौराणिक कथाओं तथा उनकी महिमाओं को जाना

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं इन्टैक दरभंगा चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय प्रांगन से मन्नीपुर स्थित भगवती स्थान तक विरासत यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस, इन्टैक दरभंगा चैप्टर के कन्वीनर प्रो. डॉ. नवीन अग्रवाल और कृषि विज्ञान केन्द्र अरवल की वैज्ञानिक डॉ. कविता डालमिया ने मुख्य रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम में सबसे पहले मन्नीपुर पहुँच कर भगवती माता के पौराणिक कथाओं तथा उनकी महिमाओं को सभी प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक ब्याख्यान करते हुए उपस्थिति प्रशिक्षुओं के बीच महाविद्यालय की व्याख्याता सविता कुमारी भगवती माता की यश की तथा उनकी स्थापना के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्यान की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता अशोक कुमार अकेला, संतोष कुमार शर्मा, डॉ. रंजीता कुमारी, रंजन कुमार, अवधेश कुमार राय, जीतेन्द्र कुमार, राम शंकर राय, प्रमोद कुमार सिंह तथा प्रशिक्षु अभय सिंह, निखिल कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार, सत्य प्रकाश, सुमित कुमार प्रभात, अमित कुमार आनंद, प्रियंका कुमारी, आदि शामिल रहे।

IMG 20230201 WA0135

इसके बाद कार्यक्रम के दुसरे चरण में भगवती माता की वृहत पैमाने पर पूजा अर्चना की गयी। इस पूजा अर्चना में महाविद्यालय की व्याख्याता सविता कुमारी, डॉ. रंजीता कुमारी, कृषि विज्ञान केन्द्र अरवल की वैज्ञानिक डॉ. कविता डालमिया तथा उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं शामिल हुए तथा भगवती माता से अपनी जीवन के मार्ग को प्रसस्त करने की कमाना किया।

मन्नीपुर भगवती माता के मंदिर की पुजारिओं के तरफ से भी वहाँ की महिमा के बारे में बताया तथा सभी को चन्दन अभिषेक करते हुए प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त किया। अंततः महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ० रंजीता कुमारी ने प्रशिक्षुओं को भगवती माता की महिमा का बखान जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया तथा धन्यबाद ज्ञापन के रूप में बोलते हुए इन्टैक दरभंगा चैप्टर के प्रो. डॉ. नवीन अग्रवाल ने यात्रा में शामिल प्रशिक्षुओं का स्वह्रदय अभिनन्दन किया और कहा कि ऐसी विरासत यात्रा के धरोहर के प्रति हमारी भागीदारी जीवंत बनी रहेगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150