चाेरी हुई बाइक की चाभी SP ने सौंपी तो खिल उठे चेहरे, लोगों ने कहा- समस्तीपुर पुलिस की बदल रही है छवि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कलेक्ट्रेट का कैंपस। दिन- गुरूवार। अपराह्न के करीब सवा चार बजे। बैठने के लिए टेंट से लेकर कुर्सी तक का इंतजाम। दरअसल यहां कोई उत्सव तो नहीं था लेकिन कुछ लोगों के लिए उत्सव जैसा ही था। दरअसल समस्तीपुर जिले में अलग-अलग जगहों से चोरी गई बाइक मिलने की बात सुनकर बाइक स्वामी यहां पहुंचेे थे। एसपी विनय तिवारी ने बरामदगी के बाद कोर्ट से मुक्त करीब 13 बाइक की चाबी उनके स्वामियों को सौंपी तो उनके चेहरे खिल उठे। यह नजारा काफी देखने लायक था। इनमें बहुत ऐसे लोग थे, जो बाइक मिलने की आस छोड़ चुके थे।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पहले फेज में चोरी गई 20 बाइक मिली है जिनमें से 13 बाइक अभी बाइक के स्वामी को सौंपी जा रही है। बता दें कि एसपी ने चोरी व खोए मोबाइल को लेकर भी अभियान चलाया है। चोरी गई बाइक मिलते ही लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं था। वे एसपी विनय तिवारी के इस मुहिम की सराहना कर रहे थे। एसपी ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। रोकथाम के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। मोबाइल की तर्ज पर ही अभियान चलाया जा रहा है। अब दूसरा फेज शुरू होगा।
उन्होंने पब्लिक से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने समस्तीपुर पुलिस द्वारा जारी किए नंबरों पर चोरी की बाइक के बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने बताया की हाल के कुछ वर्षों में चोरी व लूट की बाइक का उपयोग शराब के कारोबार में किया जाता था। इसको लेकर इसपर नकल कसने के लिए समस्तीपुर पुलिस द्वारा 5 टीम का गठन किया गया और टीम के प्रयास से बाइक उनके मालिकों को सुपुर्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस तरह के अभियान से ना सिर्फ चोरी और लूट में शामिल अपराधियों पर, बल्कि शराब कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर भी लगाम लग सकेगा।