समस्तीपुर के SP ने पुलिस अधिकारियों को दिया तकनीकी ज्ञान, डिजिटल तरीके से केस डायरी लिखना भी सिखाया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधिकारियों को नयी सोच, नये उद्देश्य एवं नयी तकनीक से काम करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एसपी विनय तिवारी ने इन सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने का टास्क दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों के क्रियाकलापों की समीक्षा के बाद उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित की गयी।
इस दौरान एसपी विनय तिवारी ने पुलिस कर्मियों को पुराने पद्धतियों पर ही निर्भर नहीं रहने की सलाह दी। बदलते समय में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को नए सोच, नए उद्देश्य एवं नए तकनीक से काम करने के टिप्स देते हुए अपने कार्य प्रणाली में अपनाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कर्मियों को डिजिटल तरीके से केस डायरी लिखना आदि सिखाया गया। सभी संचिकाओं एवं पत्रों को डिजिटल वाइस टाइपिंग की ट्रेनिंग एवं टेक्नीकिल अनुसंधान, कांडों का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईयू की ट्रेनिंग भी पुलिस अधिकारियों को दी गयी।