‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ आभियान के तहत सरकारी स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को किया जा रहा जागरुक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत बेलामेघ पंचायत के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों के द्वारा पौधा लगवाया जा रहा है। इसी के साथ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही एसबीआई और हेल्प हैंड ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए मानव सेवा इण्डिया के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य कुमार वत्स ने कहा इस आभियान के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जा रहा है, ताकि आने वाले दिन हमारे देश और परिवार के लिए सुरक्षित रहें।
इस मौके पर मानव सेवा इण्डिया के सदस्य सुशील कुमार शर्मा, उपमुखिया राकेश कुमार, सचिन कुमार गब्बर के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।