समस्तीपुर में ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचला, प्राथमिक उपचार के बाद PMCH रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डूमदूमा पुल के पास ट्रक और बाइक के बीच रविवार दोपहर सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गए।
जख्मी तीनों युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के गुरुदयाल राय के पुत्र गौतम कुमार, इसी गांव के मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद रईस आलम और उनका भाई मोहम्मद जुबेर आलम के रूप में की गई। तीनों युवकों को कल्याणपुर थाने की गश्ती पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर करीब 2:30 बजे गौतम अपने दो अन्य मित्र रइस और जुबेर को अपनी बाइक पर बैठाकर किसी कार्य के लिए समस्तीपुर आ रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से जा रहे एक ट्रक ने डूमदूमा पुल के पास बाइक सवार तीनों युवक को कुचल डाला।
इसके बाद रास्ते से गुजर रही कल्याणपुर की गस्ती पुलिस ने तीनों युवक को उठाकर पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया। कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कल्याणपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।