उजियारपुर में शिविर लगाकर लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, तीन-तीन विशेषज्ञ डॉक्टर रहे मौजूद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर में में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें डॉ. चंद्रमणि राय के द्वारा हड्डी व नस से संबंधित, डॉ. सोनाली सुप्रिया द्वारा महिलाओं व बच्चों से संबंधित तथा डॉ. रमेश कुमार के द्वारा दंत रोगों का उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया।
शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगों का जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए तीनों डॉक्टर का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह डाॅक्टर का बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
इलाज नहीं होने से बीमारी बन जाती है नासूर :
जिले के चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ व चंद्रा ऑर्थो, ट्रामा एंड स्पाइन सेंटर के डॉ. चंद्रमणि राय ने लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए।
महिलाओं व नवजात की भी हुई जांच :
डॉ. सोनाली सुप्रिया द्वारा शिविर में नवजात बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन का टेबलेट लेने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। वहीं नवजात को ठंड से बचाने की सलाह व निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
दंत रोग की दी गई जानकारी :
डॉक्टर रमेश कुमार के द्वारा मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सक ने ग्रामीणों को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई व निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। चिकित्सक ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।