बिहार: स्कूल का निरीक्षण नहीं करने के बदले BEO ने मांगी घूस, शिक्षक से 50 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
बिहार में फिर एकबार घूसखोर अधिकारी पकड़े गए हैं. गया में टेकारी के BEO संजीव कुमार को घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पटना से आइ विजलेंस की टीम ने पचास हजार रुपया रिश्वत लेते संजीव कुमार को पकड़ा और गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घूस लेते धराया
निगरानी की टीम पटना मुख्यालय से गया पहुंची और प्रखंड संसाधन केंद्र टिकारी के कार्यालय कक्ष से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. निगरानी ने शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की है और जाल बिछाकर डीइओ को रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि टिकारी के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने निगरानी में शिकायत दर्ज की थी.
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने की थी शिकायत
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपनी शिकायत में निगरानी को कहा था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह प्रस्ताव रखते हैं कि अगर वो रिश्वत की राशि दे देंगे तो विद्यालय का निरीक्षण करने बार-बार वो नहीं आएंगे. विद्यालय के भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए भी रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया गया था.
पटना लेकर गयी टीम
जानकारी के मुताबिक, आरोपों का सत्यापन करने पटना से निगरानी की टीम गया पहुंची. निगरानी की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया. जिसके बाद टिकारी के टिकारी के बीइओ को पचास हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. निगरानी की टीम घूसखोर अधिकारी को लेकर पटना रवाना हुई जहां कोर्ट में पेशी होगी.