पूसा में दिन-दहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मी से 50 हजार रुपए की छिनतई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबगामा पंचायत के मालिकौर संस्कृत उच्च विद्यालय के पास शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मी से 50 हजार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मालिकौर गांव से ही समूह का पैसा लेकर जा रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मी बिट्टू कुमार से स्कूटी सवार तीन बैखौफ अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बलपूर्वक 50 हजार नगद, काम करने के लिए दिया गया टैब, जरूरी कागजात से भरा बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी बड़ी तेजी से आकर बाइक से जा रहे बैंक कर्मी को रोका और हथियार दिखाकर घटना को अंजाम देते हुए देखते ही देखते वे सभी भाग निकले। सूचना थाने को प्रेषित की जा चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही थी। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। वहीं, इस बाबत पूसा थाना पुलिस का बताना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।