समाधान यात्रा के दौरान CM नीतीश के समस्तीपुर पहुंचने से पहले सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे सिविल सर्जन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 14 फरवरी को समस्तीपुर जिले में आएंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। संभावना है कि वह सदर अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर सदर अस्पताल में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, ओटी, ओपीडी, पोषण पुनर्वास केंद्र, इमरजेंसी आदि का निरीक्षण कर सभी व्यवस्था दुरूस्त करने का संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को निर्देश दिया।
सीएस ने सदर अस्पताल में बन रहे मातृ शिशु अस्पताल एवं मॉडल अस्पताल का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री को व्यवस्थित तरीके से परिसर में रखने का निर्देश दिया। वहीं अस्पताल परिसर व वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया।