समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: महिला शिक्षक के ऊपर से गुजर गए मालगाड़ी के 30 डिब्बे, बाल-बाल बची जान

जाको राखे साईयां मार सके ना कोय… ऐसा ही कुछ शुक्रवार को गया जिले के टनकुप्पा स्टेशन पर देखने को मिला। आसनसोल वाराणसी पैसेंजर पकड़ने स्टेशन आई महिला शिक्षक अप लाइन के लूप में खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पटरी पार कर रही थी कि मालगाड़ी चल पड़ी।

ट्रेन के 30 डिब्बे महिला शिक्षक के ऊपर से निकल गए। ट्रेन निकलने के बाद शिक्षिका सही सलामत थी। महिला को देखने वालों की भीड़ जुट गई। ट्रेन से टकराने की वजह से महिला को सिर में चोट लगी है। महिला को लोग तत्काल चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए।

IMG 20220723 WA0098

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे अप लूप में काफी देर से मालगाड़ी खड़ी थी। 1.15 बजे अप मेन लाइन पर आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन आ गई थी। दुखी साव प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गया की रहने वाली महिला शिक्षक विनीता कुमारी (35) पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार जाने लगीं।

new file page 0001 1

इसी दौरान बिना किसी सूचना के मालगाड़ी खुल गई। ट्रेन खुलने के वक्त चक्के से ब्रेक छूटने पर झटका लगता है। उसी झटके से शिक्षक चोट खाकर पटरी के बीच चिल्लाते हुए गिर गईं। शिक्षक ने उस वक्त सूझबूझ से काम लिया और रेल पटरी के बीच में चुपचाप पड़ी रहीं।

मालगाड़ी के 30 डिब्बे गुजर गए। इसी बीच लोग ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाते रहे। जब ट्रेन महिला के ऊपर से निकल गई तब जाकर कुछ समय के लिए ट्रेन रुकी। उसके बाद फिर चली गई। महिला के सिर में चोट लगने से खून बह रहा था। वह काफी भयभीत हो गई थी। मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी।

IMG 20230202 WA0154

तत्काल दो समाजसेवियों ने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और पीएचसी टनकुप्पा ले गए। प्राथमिक उपचार के वक्त महिला शिक्षक घटना से भयभीत होकर बेहोश हो रही थी। लोगों ने घायल महिला शिक्षक के पास मिले फोन से स्वजन को घटना की जानकारी दी। कुछ समय बाद शिक्षक के स्वजन अस्पताल पहुंचे और महिला को घर ले गए। पीएचसी चिकित्सक ने बताया महिला खतरे के बाहर है। सिर में हल्की चोट लगी है।

IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 011 840x760 1Post 193 scaled