IAS अधिकारी केके पाठक के विवादित वीडियो की ईओयू कर रही जांच, अफसर ने दिया है केस दर्ज करने का आवेदन
बिहार के गालीबाज आईएएस केके पाठक के विवाद में अब बिपार्ड गया के संकाय आर्य गौतम ने आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कुछ दिनों पहले वायरल वीडियो को लेकर है, जिसमें बिपार् केड महानिदेशक सह उत्पाद एवं मद्य निषेध के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पदाधिकारियों संग अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आई थी। अब ईओयू इस वायरल वीडियो की जांच करेगी।
इस शिकायत में कहा गया है कि इस तरह से किसी वरीय अधिकारी की बैठक की चोरी छिपे रिकॉर्डिंग करना ऑफिशियल सीक्रेक्ट एक्ट का उल्लंघन है। साथ ही ऐसा करने वाले पदाधिकारी की पहचान कर कार्रवाई की जाए। इओयू ने इस मामले में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। शिकायत करने वाले को नोटिस करके इओयू ने सभी सबूत के साथ बुलाया है। ताकि पूरी स्थिति स्प्ष्ट की जा सके।
बता दें कि वायरल वीडियो एक मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की आधिकारिक बैठक का बताया जा रहा था। उसमें आईएएस केके पाठक अपने जूनियर अधिकारियों को गाली देते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के बाद केके पाठक का विरोध शुरू हो गया था।