बिहार के गांवों में लगे खंभों पर जल रहे बल्ब का शुल्क मुखिया से वसूलेगी बिजली कंपनी
बिजली कंपनी गांवों में खंभे पर जल रहे बल्ब की राशि मुखिया से वसूल करने की तैयारी कर रही है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि गांवों में बिजली के कैंप लग रहे हैं. निर्देश दिया गया है कि गांवों में खंभे पर जलने वाले बल्ब का आकलन करें. पंचायती राज विभाग से इसकी राशि ली जाएगी. प्रत्येक पंचायत के मुखिया बिजली बिल जमा करेंगे. किसी गांव में अवैध तरीके से बिजली के खंभे पर बल्ब जलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गांवों में लगेगा कैंप
कंपनी के महाप्रबंधक के अनुसार गांवों में कैंप लगा कर अधिक से अधिक राजस्व वसूली करना है. इसके अलावा इस कैंप में किसान कृषि फीडर के लिए भी आवेदन से सकते हैं. गांव में जो लोग बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं, वो लोग भी इस कैंप में आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा विद्युत विपत्र शुद्धिकरण यानी की बिजली बिल में सुधार, मीटर की स्थिति की जांच एवं उसका विपत्रीकरण तथा गांव में लगे स्ट्रीट लाइट का विपत्रीकरण किया जाएगा. कैंप आयोजन का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
कैंपों में होगी अधिकारियों की तैनाती
गांव में लगने वाले कैंप की तिथि निर्धारित कर मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. गांव-गांव में लगने वाले प्रत्येक कैंप में एक पदाधिकारी को मौजूद रहना सुनिश्चित कर दिया गया है. एक से अधिक गांव में कैंप लगने की स्थिति में एक स्थान पर कनीय विद्युत अभियंता, दूसरे स्थान पर एआईटीएम, तीसरे स्थान पर कनीय अभियंता राजस्व रहेंगे. तीन से अधिक स्थान पर कैंप लगने पर कार्मिक के कर्मी नेतृत्व करेंगे.