समस्तीपुर में सोमवती अमावस्या पर सुहागिनों ने पीपल की परिक्रमा कर मांगी पति की लंबी उम्र
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- साल के पहले सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने पति के लंबी उम्र की कामना करते हुए पीपल पेड़ की परिक्रमा की। सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की तो कुंवारी लड़कियों ने शिव सा पति मिले इसको लेकर पूजा कर आर्शीवाद मांगा। सोमवती अमावस्या को लेकर सोमवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सभी पीपल के पेड़ के पास महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।
इस बावत जानकारी देते हुए खुदनेश्वर धाम मोरवा के पंडित अमित झा ने बताया कि सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। सोमवती अमावस्या साल में एक या दो बार ही आती है। यह व्रत सुहागिन स्त्रियां रखती हैं।
सोमवती अमावस्या का व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। सोमवती अमावस्या व्रत को शास्त्रों में अश्वत्थ प्रदक्षिणा व्रत भी कहा गया है। पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है। सोमवती अमावस्या के दिनविष्णु की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है।