समस्तीपुर में चोरी व लूटी गई 15 बाइक फिर से बरामद कर बाइक ऑनरों को सौंपी गई, 13 बदमाश भी गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला पुलिस की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और लूटी गई 15 बाइक को बरामद करने में सफलता पाई है। वहीं इस मामले में अलग-अलग स्थानों से 13 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
इसके साथ ही सोमवार को एसपी विनय तिवारी ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर बरामद की गई सभी बाइक को बाइक ऑनर को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। अब बाइक ऑनर को कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।
इस दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बाइक रिकवरी को लेकर जिले में चार अलग-अलग टीम बनाई गई है। सभी टीम अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही है। इससे पूर्व भी 24 बाइक रिकवर कर बाइक ओनर को सौंपा गया था।
बाइक के स्वामी को बिना कोर्ट का चक्कर लगाए उन्हें ऑन द स्पॉट बाइक वापस की गई। उधर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में चोरी गई बाइक के अलावा मोबाइल रिकवरी में भी ऑनर को बुलाकर उन्हें ऑन द स्पॉट मोबाइल और बाइक लौटाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।