प्रवासी श्रमिकों से मिलने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, कही यह बड़ी बात
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को लेटेक्स इकाई में मजदूरों के एक समूह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब राज्य में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं। अफवाहों की वजह से हालात गड़बड़ चल रहे हैं।
इस दौरान श्रमिकों ने सीएम को बताया कि उनके आसपास काम का अच्छा माहौल है। कुछ मजदूर पांच साल से अधिक समय से यहां रह रहे हैं। कई अपने परिवारों के साथ हैं और स्थानीय लोग उनके साथ भाईचारे का व्यवहार कर रहे हैं। श्रमिकों ने उन्हें बताया कि उन्हें कोई डर नहीं है। मुख्यमंत्री ने उनसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा।
इस बीच पटना में द्रमुक के वरिष्ठ नेता और सांसद टीआर बालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने सीएम स्टालिन की ओर से बिहार सहित राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सरकार के कदमों पर भेजी गई एक रिपोर्ट सौंपी। वहीं, DMK के उपमहासचिव ए राजा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोजपा नेता बिहार में भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं। दरअसल, पासवान छह मार्च को चेन्नई में थे और उन्होंने राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात की थी। उन्होंने बिहार के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपों की गहन जांच की मांग करते हुए इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा था।
इससे पहले स्टालिन ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक की लोकप्रियता को कुछ लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे गड़बड़ी पैदा कर इसे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। द्रमुक सरकार को राज्य के अंदर और बाहर सम्मान मिल रहा है, उसकी तारीफ की जा रही है, लेकिन देश को बांटना चाह रहे लोग हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं।