होली बाद काम पर लौटने की परेशानी, कन्फर्म टिकट का टोटा; तत्काल के लिए मारामारी, विमान किराया भी आसमान पर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
होली बाद लोगों के काम पर लौटने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या कम होने से होली के तुरंत बाद अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ सकती हैं। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सामान्य आरक्षण में भारी प्रतीक्षा सूची है। वहीं दूसरी ओर विमान किराया अगले एक हफ्ते तक दोगुना या तीन गुना है।
राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व दिल्ली रूट पर अन्य ट्रेनों मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला, गरीब रथ में भारी प्रतीक्षा सूची है। अगले दस दिनों तक इन ट्रेनों में सभी आरक्षित श्रेणियों में वेटिंग टिकट ही उपलब्ध हैं। संघमित्रा एक्सप्रेस में इस महीने के अंत में ही कंफर्म टिकट मिल सकेगा। पटना से कोटा, मुंबई, बेंगलुरु रूट पर टिकटों की भारी मारामारी है। गुरुवार को पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर और राजेन्द्रनगर टर्मिनल की टिकट खिड़कियों पर तत्काल टिकट के लिए पहुंचे दर्जनों लोगों को मायूसी हाथ लगी। शुक्रवार को टिकट खिड़कियों पर और ज्यादा भीड़ उमड़ने के आसार हैं।
पटना से खुलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में थ्री एसी में 20 मार्च को कंफर्म टिकट उपलब्ध है। उससे पहले किसी श्रेणी में कोई कंफर्म टिकट नहीं है। संपूर्ण क्रांति में एक अप्रैल तक स्लीपर में कंफर्म टिकट नहीं है। हालांकि 27 मार्च से थ्री एसी में आरएसी में टिकट उपलब्ध है। पटना से कोटा रूट पर भी 16 मार्च तक हाल बुरा है। पटना-कोटा और पटना-अजीमाबाद में भारी वेटिंग लिस्ट है।
17 मार्च को थ्री एसी और टू एसी में आरएसी टिकट उपलब्ध है। होली के दो हफ्ते बाद ही इस रूट पर कंफर्म टिकटों की सामान्य उपलब्धता हो सकेगी। पटना-बेंगलुरु रूट पर एक महीने तक कंफर्म टिकट का टोटा है। इस रूट पर आठ अप्रैल के बाद स्थिति सामान्य हो सकेगी। संघमित्रा में सामान्य दिनों में भी टिकट की मारामारी रहती है। होली बाद यह और बढ़ी है।
10 मार्च को पटना-दिल्ली का अधिकतम किराया दस हजार से ज्यादा
होली के बाद विमान किराये में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न उपलब्ध होने और विमान के टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में भारी बढ़ोतरी हुई है। दस मार्च को पटना-दिल्ली रूट पर सबसे कम हवाई किराया नौ हजार है। अधिकतम किराया दस हजार से भी ऊपर है। दिल्ली रूट पर 16 मार्च के बाद ही किराये की स्थिति सामान्य होने के आसार हैं। दस मार्च को पटना-मुंबई रूट पर हवाई किराया 21 हजार से ज्यादा है।
इस रूट पर सबसे कम किराया भी दस हजार से अधिक है। पटना-मुंबई रूट पर एयर इंडिया के विमान एआई 732 का किराया 21 हजार 325 रुपये हैं। पटना-बेंगलुरु रूट पर अधिकतम किराया 12 हजार के पार है। इस रूट पर सामान्य किराया पांच हजार से 55 सौ के आसपास रहता है। पटना-बेंगलुरु रूट पर 20 के बाद ही किराया सामान्य होने के आसार हैं।
पटना से आनंद विहार, दुर्ग के लिए स्पेशल ट्रेन
पटना से आनंद विहार और दुर्ग के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन 12, 16, 19 और 23 मार्च को पटना से चलेगी। नौ मार्च को आनंद विहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन खुली है। वहीं पटना से दुर्ग होली स्पेशल सिर्फ गुरुवार को उपलब्ध रही। वहीं पटना से डॉ. आंबेडकर नगर होली स्पेशल 11 और 18 मार्च को चलेगी।
दानापुर व राजगीर से होली बाद स्पेशल ट्रेन
दानापुर से भी कुछ शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल 13 मार्च को चलेगी। दानापुर से सिकंदराबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन नौ मार्च को खुली। कोटा के लिए भी दानापुर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा जबलपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। राजगीर से भी होली के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन दी गई है। राजगीर से 10, 13, 17, 20 एवं 24 मार्च को आनंद विहार के लिए ट्रेन चलेगी।