मधेपुर कोल्ड स्टोरेज में हुए हिं’सक झ’ड़प के घटना की जानकारी लेने पहुंचे विभूतिपुर विधायक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर स्थित जय हनुमान कोल्ड स्टोरेज पर दो पक्षों के बीच हुए हिं’सक झ’ड़प की घटना की जानकारी लेने हेतु विभूतिपुर विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक अजय कुमार स्टोरेज के एमडी अजीत कुमार एवं उनके पिता विश्ववनाथ प्रसाद से मिले।
घटना की जानकारी लेने के बाद विधायक घटना में घायल लोगो से भी मिले एवं स्थानीय प्रशासन से बात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ कार्यवाही का मांग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवाद से सम्बंधित मामला जब कोर्ट में है तब गोली चलाकर स्टोरेज पर कब्जा करना सीधा सीधा कानून का उलंघन है, जिसमे बैंककर्मी भी दोषी है।
उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान से भी बात करने की बात कही। मौके पर सीपीएम के अंचल सचिव विधानचंद्र, एडवा नेत्री नीलम देवी, राजद नेता नंद किशोर महतो, गोपाल राय, महेंद्र सिंह, अखिलेश राय, रामबृक्ष राय, रामसागर राय, बिपिन सिंह, डॉ० रविन्द्र साह, रामनारायण सिंह, रामवृक्ष महतो, मुकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।