रच गया इतिहास, भारत को मिला पहला ऑस्कर अवॉर्ड
जो अब तक नहीं हुआ था वो हो गया है. ऑस्कर 2023 भारत के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. जहां एक तरफ सभी को RRR से उम्मीदें थीं वहीं बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. ये देश का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. देश ने इतने सालों में कई सारे ऑस्कर्स नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं लेकिन अभी तक भारत को कभी भी ऑस्कर नहीं मिल पाया था. साल 2023 भारत के लिए खास साबित हो रहा है. अभी RRR से भी भारत को उम्मीदें हैं.
भारत की तरफ से ऑस्कर्स में इस साल तीन फिल्मों को नॉमिनेशन्स मिला था जिसमें शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में इसे भी शामिल किया गया था. फिल्म के साथ इस कैटेगरी में हाउलआउट, हाऊ डू यू मेजर अ ईयर, द मारथा मिचेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर ऐट द गेट जैसी फिल्मों को शामिल किया गया था जिसमें द एलिफेंट व्हिस्परर्स को अवॉर्ड से नवाजा गया है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये भारत के इतिहास में ऑस्कर्स जीतने वाली पहली फिल्म बन गई है.
इस फिल्म को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसका निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है. वे एक सोशल डॉक्युमेंट्री फोटोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. कार्तिकी ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म से इतिहास रच दिया है. जो काम बड़े-बड़े दिग्गज आजतक नहीं कर सके वो काम कार्तिकी की इस फिल्म ने कर के दिखा दिया है. भारतवासियों के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है.