समस्तीपुर में एक साल के बच्चे की टब में डूबने से मौत, मां अकेला छोड़ कर रही थी घर का काम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के काशीपुर मुहल्ले में खेलने के क्रम में एक साल के बच्चे की पानी भरे टब में डूबने से मौत हो गयी। घटना से परिवार में मातम पसरा है। घटना के दौरान बच्चे को अकेला छोड़कर मां घर का काम कर रही थी। इसी दौरान बच्चा खेलता हुआ टब के पास पहुंच गया और डूबने लगा। जब मां की नजर बच्चे पर गयी तो बच्चा बेसुध था।
इसके बाद वह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंची, जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर पीकू वार्ड में बच्चे की जांच की गयी जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चा काशीपुर वार्ड संख्या-34 के नंदन कुमार झा का एक वर्षीय पुत्र बताया गया है। वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत रास्ते में ही हो गयी थी। यहां आते ही बच्चे की जांच की गयी तो वह मृत था। वहीं परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।