समस्तीपुर रेलवे मंडल में चलाया गया स्पेशल ड्राइव; 5 हजार 596 बेटिकट गिरफ्तार, 43 लाख जुर्माना वसूला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे मंडल में बिना टिकट यात्रा को लेकर चलाए गए स्पेशल ड्राइव में पिछले 24 घंटे के दौरान 5596 लोगों को पकड़ा गया। इससे बतौर जुर्माना राशि 43 लाख रुपए वसूल किया गया। रेलवे मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 मार्च को मंडल में सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक औचक 16 घंटे का किला बंद टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान अधिकारियों की अलग-ंअलग टीम बनाकर स्टेशन व ट्रेनों में विशेष जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 5596 लोगों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माने के रूप में 43 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई । इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट की जांच की गई।