मौसम का बदला मिजाज, बिहार के कई जिलों में ओलावृष्टि से आम-लीची के मंजर को नुकसान; 24 घंटे रहें सावधान
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मार्च की शुरुआत से ही लोग गर्मी से परेशान थे. वहीं अब अचानक कई जिलों में बारिश हुई है. आंधी भी हुई और किसानों पर ओले कहर बनकर टूटे है. किसानों को बेमौसम हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि यहां गेंहू का फसल से लेकर कई खड़ी फसलें तबाह हो गई. तेज हवा और ओलावृष्टि से आम, लीची के मंजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.
गोपालगंज में ठनका गिरने से मौत
मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक उत्तर और दक्षिण बिहार में आंधी आने की संभावना है. इस दौरान पूरे बिहार में ठनका गिरने की भी आशंका है. वहीं बता दें कि गोपालगंज में ठनका कहर बनकर टूटा है. यहां ठनका गिरने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों तक मेघ गर्जन, तेज हवा, ठनका, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका है. शुक्रवार को सीतामढ़ी में मेघगर्जन के साथ बारिश होने से खेतों में लगे रबी की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं किसानों को तैयार गेंहू की फसल की कटाई की सलाह दी जा रही है.
ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में हवा की गति पांच से दस किलोमीटर हो सकती है. पूरे बिहार में मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. वहीं सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में 17 मार्च और 18 मार्च को बारिश होने की आशंका है. शिवहर जिले की बात करें तो वहां ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के बाद यहां कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला. खेत और सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक बर्फ की चादर बिछ गई. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे है. लेकिन किसानों का हाल बेहाल है. उन्हें भारी नुकसान हुआ है.