डॉक्टर के अपहृत बेटा को बिहार पुलिस ने सकुशल छुड़ाया, विवेक के अपहरण की हकीकत जानकर रह जाएंगे दंग…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मुजफ्फरपुर के कांटी से शुक्रवार को होम्योपैथी डॉक्टर के जिस पुत्र का अपहरण कर लिया गया था उसे शनिवार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया चौक के पास से शुक्रवार को होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एसपी सिंह के पुत्र विवेक कुमार (27) का अपहरण कर लिया गया था.
विवेक के अपहरण की खबर जंगल में आग की तरह फैली थी और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे थे. डॉक्टर पुत्र का दिनदहाड़े अगवा हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुका था. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी सक्रियता भी दिखाई. सूचना मिलते ही फाैरन सीसीटीवी खंगाले जाने लगे थे.
दिनांक 17/03/23 को मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र से अपहृत युवक विवेक कुमार (26 वर्ष) को बिहार पुलिस के द्वारा भोजपुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।#BiharPolice #haintaiyaarhum pic.twitter.com/NfouS8KSSw— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023
लोगों ने घटना को लेकर बताया था कि एक स्कूल के पास बिना नंबर की गाड़ी आकर रूकी और विवेक को जबरन उठा लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, वे विवेक की खोज खबर लेने लगे थे. वहीं रात को विवेक के पिता को एक फोन आता है जिसमें 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी थी.
विवेक के फोन का आखिरी लोकेशन सारण बता रहा था. कल से ही थानेदार टीम बनाकर अपहृत युवक के सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी में लगे थे. देर रात में भी छापेमारी जारी थी. वहीं अब युवक के मिल जाने से परिवारजनों और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. फिरौती के लिए अपहरण की बात सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवेक के दोस्त ने ही ये करवाया था. शुक्रवार को विवेक जिस पार्टी में शामिल होने निकला था, उसी में शामिल दोस्त ने साजिश रची थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसे भी उठाया था और पूछताछ की थी. भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने विवेक को रखा था. आरा से उसकी बरामदगी बताई जा रही है.