समस्तीपुर में ‘द उम्मीद पाठशाला’ पर स्लम में रहने वाले बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित ‘द उम्मीद पाठशाला’ पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकांश परिवार बांस, पुरानी जस्ते की चादरों और प्लास्टिक सामग्री से बनी छोटी-छोटी झोपड़ियों में रहते हैं। इस झुग्गी के अधिकांश बच्चों को स्कूल जाने का अवसर नहीं मिलता है, क्योंकि उनके परिजन या तो भीख माँगने के लिए मजबूर हैं या कचरा संग्रहण का काम करते हैं।
इन बच्चों को बेहतर भविष्य का अवसर देने के लक्ष्य के साथ, द उम्मीद ने बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा केंद्र स्थापित किया है जो अब इन बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान कर रहा है। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता भी पैदा कर रहा है और उन्हें स्वास्थ्य के बारे में सिखा रहा है।
इन बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक आसान पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था के द्वारा मुफ्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर सौमेंदु मुखर्जी के द्वारा लगभग 50 बच्चों और उनके 20 अभिभावकों को नि:शुल्क दवाइयां एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। मौके पर ‘द उम्मीद’ चैरिटी के संस्थापक अमरजीत यादव, रामकुमार, सुमित भारती, नवनीत कुमार, अमन कुमार, नीरज आदि उपस्थित थे।