तय समय से सफाई नहीं होने के कारण आम लोगों को होती है परेशानी, बीच सड़क पर सफाई की गाड़ी खड़ी कर होता है कूड़ा उठाव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर की सफाई निर्धारित समय पर नहीं होने से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई मुख्य सड़कों व गली मुहल्लों में 9-11 बजे तक कूड़ा नहीं उठता है। वहीं सड़कों व गलियों में काफी देर से झाड़ू लगता है। जबकि शहर में कूड़ा उठाने और सड़कों पर झाड़ू लगाने का समय नगर निगम से निर्धारित है लेकिन उसका पालन नहीं होता है।
पीक आवर में बीच सड़क पर सफाई की गाड़ी खड़ी कर कूड़ा उठाव किया जाता है। इससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, कोर्ट कचहरी जाने वाले लोगों, व्यवसायियों व कामकाजी लोगों को जाम में अनावश्यक फंसना पड़ता है। जब भी जाम लगता है गाड़ियां कुछ समय के लिए खड़ी हो जाती हैं। कूड़ा का उठाव होने तक पैदल लोग जैसे-तैसे दिक्कत झेल निकल जाते हैं लकिन वाहनों चालकों को इंतजार करना पड़ता है। यह मुख्य सड़क का हाल है, कम चौड़ी सड़कों पर आवाजाही करने वाले को तो और दिक्क्त होती है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने शहर में सफाई करने का समय निर्धारित कर रखा है। रविवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन सुबह साढ़े छह बजे से सफाई कर्मियों को अपने अपने वार्डों में सफाई करना है। इस बारे में पूछने पर मेयर अनिता राम ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था जिसके बाद सभी सफाई एजेंसियों को सही से व समय पर समान रूप से सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। उन्हें हिदायत भी दी थी। उन्हें समय पर सफाई का पूरा ख्याल रखना होगा। शिकायत मिलने पर उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है।