बिहारः पटना के सबसे बड़े होटल मौर्या और मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, यूपी के बड़े मामले से कनेक्शन
बिहार की राजधानी पटना स्थित होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने शनिवार की शाम छापेमारी की। यह पूरा मामला इलाहाबाद से जुड़ा हुआ है। यूपी से ईडी की टीम छापेमारी करने पटना आई हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, ईडी की टीम ने होटल मौर्या के अलावा इसके मालिक के आरा गार्डेन स्थित आवास और रुकनपुरा में एक अन्य ठिकाने पर एक साथ दबिश दी। सभी स्थानों पर तमाम कागजातों को खंगाला गया। हालांकि मौर्या होटल के मालिक पटना में नियमित रूप से नहीं रहते हैं।
ईडी की टीम ने होटल मौर्या के सीए से अलग से पूछताछ की और कई स्तर पर जानकारी ली। होटल में होने वाली बुकिंग से लेकर यहां से आयोजित होने वाली सभी गतिविधियां और इसके शुल्क से संबंधित जानकारी ली गई। छापेमारी देर शाम तक चली। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मौर्या के तमाम रिकॉर्ड और यहां हाल के दिनों में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी ली।
छापेमारी के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह समझा जा रहा है कि यूपी के किसी घोटाले या धांधली के मामले की जांच ईडी कर रही है और इसी सिलसिले में कुछ तार इस होटल और इसके मालिक से जुड़े हैं। इसी वजह से यह छापेमारी की गई।