दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत केवटा पंचायत में धूमधाम से मनाया गया चैती छठ महोत्सव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय के केवटा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-02 में स्थानीय ग्रामीणों ने कृत्रिम तालाब बना कर चैती छठ महोत्सव मनाया। बता दें कि यह पर्व हिंदी वर्ष के चैत माह में मनाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्रत को मनाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष उल्लास देखने को मिल रहा है।
व्रतियों ने आज संध्या अर्घ्य देकर अपने परिवारों का अमन, चैन, सुख- संपदा का आशीर्वाद मांगा। व्रतियों में इंदिरा देवी, मीरा देवी, धर्मशीला देवी, प्रमिला देवी, रेखा रानी, गुड़िया देवी आदि लोगों के साथ उनके परिजन राजेंद्र राय, अनिल कुमार, कृष्णा, राजा, पप्पू ,सोनू , अखिलेश कुमार, संजय राय, अमन कुमार महेश राय समेत अन्य उपस्थित थे।