न्याय न मिलने पर सुसाइड नोट लेकर पति-पत्नी अपने बच्चा समेत पहुंचे SP ऑफिस, रो-रोकर लगाई गुहार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर थाना के मगरदही में विवादित जमीन पर जबरन मकान बनाए जाने के विरोध में एक दंपति अपने बच्चों एवं सुसाइट नोट के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गया। जहां पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर एक साल से परेशान होने के कारण सुसाइट करने की बात कही। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दंपति को समझा कर बैठाया और कहा कि एसपी साहब से कुछ देर में मिलवा देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के मगरदही घाट वार्ड संख्या 24 निवासी रवि कुमार शुक्रवार को पत्नी एवं दो बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गया। हाथ में एसपी के नाम लिखित आवेदन एवं एक सुसाइड नोट था। दंपति ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो सुसाइड कर लेंगे।
दंपति ने बताया कि मगरदही घाट स्थित उसके जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान मनाया जा रहा है। जमीन पर एसडीओ के द्वारा 144 लागू कर थाना से रिपोर्ट भी मांगी गयी, लेनिक थाना के द्वारा नहीं दिया गया। 31 मार्च को जब निर्माण कार्य करने से रोका गया तो गाली गलौज कर भगा दिया गा। इसकी सूचना नगर पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जिसके कारण एसपी कार्यालय आना पड़ा।