पुलिस को देख सफारी गाड़ी को भगाने लगे 5 युवक तो अनियंत्रित होकर चैता गांव में पलटी गाड़ी, ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- खबर अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत अंतर्गत लिलजी हाट के पास से आ रही है जहाँ मंगलवार को एक टाटा सफारी गाड़ी गढ्ढे में पलट गई। इसमें चालक व आगे की सीट पर सवार युवक का जख्मी होना बताया गया है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय उजियारपुर पुलिस गाड़ी का पीछा कर रही थी।
बताया गया है कि गाड़ी में पांच युवक सवार थे। गाड़ी में सवार लोगों की संदिग्ध गतिविधी को देख उजियारपुर पुलिस की गश्ती दल ने रोका तो वह भागने लगे। इसके बाद पुलिस गाड़ी का पीछा करने लगी। इसी बीच चैता गांव के लिलजी हाट के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी गढ्ढे में पलट गई। जिसके बाद चालक समेत तीन लोग गाड़ी में फंस गये। जबकि दो युवक गाड़ी से निकल भागने का प्रयास करने लगे।
स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे दोनों युवक को पकड़ लिया गया। गाड़ी में फंसे युवक को भारी मशक्कत बाद बाहर निकाला जा सका। बाद सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को देख सभी युवक गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने लगे।
जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्डे में चली गई। पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं भाग रहे लोगों को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की बातों का चर्चा चल रहा है। फिलहाल स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है कि उक्त लोग कौन है और कहां से आ रहे थे। पुलिस भी कुछ जानकारी देने से बच रही है।