सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों व गायों की सुरक्षा व भोजन-पानी के लिये कुंदन ने समस्तीपुर नगर निगम से की अपील
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर की सड़कों पर रहने वाले श्वानों एवं गौवंशो के इलाज, बंध्याकरण एवं खाना पानी के इंतजाम करने के संबंध में व्यवसाय व पशु प्रेमी कुंदन तनेजा ने नगर आयुक्त समस्तीपुर को आवेदन दिया है जिसमें सड़कों पर रहने वाले श्वानों का नसबंदी कराने की अपील की है जिससे उसकी संख्या पर नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने समस्तीपुर नगर आयुक्त को मुजफ्फरपुर नगर निगम के इस बार के बजट में नसबंदी पर बजट पारित करने से संबंधित जानकारी देते हुए इसे समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में भी इसे लागू करने की अपील की है।
वहीं सड़कों पर रहने वाले श्वानों एवं गौवंशो के लिए अस्पताल निर्माण, एंबुलेंस की सुविधा, चौक चौराहों पर इनके लिए भोजन व पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि वह दूषित जल या नाली का पानी ना पिए और ना ही दूषित खाना एवं प्लास्टिक का सेवन करने से बचे।
सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्तों व गायों की सुरक्षा व भोजन-पानी के लिये कुंदन ने नगर निगम से की अपील, 3 वर्षों से हर रोज निजी कोष से कराते आ रहे हैं भोजन#Samastipur #SamastipurNagarNigam pic.twitter.com/LUVv0cXQBK
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 5, 2023
इसके अलावा समय-समय पर एंटी रेवीज एवं अन्य उपयोगी टीकाकरण की व्यवस्था की जाए जिससे उनकी बीमारी से बचाव हो सके। आवारा गोवंश के लिए एक गौशाला की स्थापना की भी उन्होंने मांग की है जिनसे इन्हें वहां रखकर इनकी देखभाल एवं इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके। अभी जो समस्तीपुर में गौशाला है वह काफी छोटा है जिससे वहां इन्हें रखने की सुविधा नहीं है।
आपको बता दें कि बंगाली टोला वार्ड संख्या- 22 के रहने वाले व्यवसायी कुंदन तनेजा हर रोज रात 10:00 बजे के बाद अपनी बहन के साथ शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर आवारा पशुओं को भोजन व पानी अपने निजी कोष से उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा घायल कुछ श्वानों के घाव की दवा व मलहम पट्टी भी खुद ही करते हैं।