समस्तीपुर में महिला को तंत्र विद्या सिखा रहे तांत्रिक ने उसकी 9 माह के बच्ची का गला रेता, गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- तंत्र विद्या सीखने के चक्कर में 9 माह की बच्ची का तांत्रिक द्वारा गला रेते जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के पूर्णिमा धर्मपुर गांव का है। मामला उजागर होने के बाद इस मामले में हथौड़ी और वारिसनगर की पुलिस ने तांत्रिक विशन देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर लोगों का कहना है कि बच्ची की मां रीता देवी तंत्र विद्या सीखने के लिए उक्त तांत्रिक को अक्सर घर पर बुलाती थी। इससे पूर्व भी उसके एक बेटे की मौत हुई थी, जिसे लोग बलि मान रहे हैं। छह माह पूर्व भी एक दूसरे पुत्र को भी उक्त तांत्रिक द्वारा गला रेत दिया गया था, हालांकि वह बच गया। यह उक्त घर में तांत्रिक द्वारा रची गई तीसरी घटना है। जख्मी बच्ची गांव के राजेंद्र दास की 9 माह की पुत्री बताई गई है।