समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आज अपने पुश्तैनी घर में परिवार संग मौजूद रहेंगे CM नीतीश, जातीय गणना को लेकर 17 सवालों का देंगे जवाब

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

Jati janganana bihar 2023: बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे फेज का काम आज शनिवार से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित अपने पुश्तैनी आवास पहुंचे हैं. जहां वो जाति आधारित जनगणना (Caste Census Bihar ) के लिए अपनी सभी जानकारियां दर्ज करवायेंगे. उनके साथ परिवार के भी अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.

परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहेंगे सीएम 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे बख्तियारपुर स्थित अपने पुश्तैनी घर में जाति आधारित गणना के दौरान मौजूद रहकर सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करवायेंगे. उनके साथ परिवार के सभी सदस्यों की भी गणना पहले दिन ही होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान प्रगणक उनके घर जायेंगे और उनसे बारी-बारी से सभी सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब सीएम देंगे.

new file page 0001 1

सीएम के लिए भी रहेगी वही व्यवस्था

इसके लिए सीएम के बख्तियारपुर स्थित आवास में अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार सभी 17 सवालों का जवाब देने के बाद परिवार के प्रधान के रूप में सीएम को घोषणा पत्र पर दस्तखत भी करना होगा. इसमें वो इस बात की पुष्टि करेंगे कि उनकी तरफ से दी गयी सूचना सही है.

20230408 092815 0000 01

17 प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी

बता दें कि दूसरे चरण की गणना शनिवार से शुरू हो जाएगा. प्रदेश की जातियों को अलग-अलग कोड दिया गया है. इस दौरान जब जनगणना कर्मी आपके घर आएंगे तो आपकी जाति और आय के बारे में जानकारी लेंगे. इस फेज में सभी परिवारों से 17 प्रकार की जानकारी मांगी जायेगी. आपसे जो जानकारी जनगणना कर्मियों को मिलेगी वो कोड के रूप में ऐप में दर्ज की जाएगी. दूसरे चरण का काम अगले 1 महीने यानी 15 मई तक चलेगा.

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

सभी आंकड़ों को समायोजित कर होगा प्रकाशन

जाति गणना में दूसरे फेज के काम के लिए बने एप में लोगों से मिलने वाली सभी जानकारियों को कोड में ही भरा जायेगा. जानकारी एकत्रित करने के बाद एकत्र सभी आंकड़ों को समायोजित करके उसे प्रकाशित किया जायेगा. जाति गणना के लिए सरकार ने जातियों का कोड जारी किया है. उस कोड को इस चरण में ऐप में डाला जाएगा.

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150