बिहार का मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने पांच दिनों तक आंधी-बारिश को लेकर जारी किया बड़ा अलर्ट, जानें अपडेट
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के द्वारा गया जिला के लिए अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि वहां कुछ हिस्से में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है.
IMD ने आमलोगों और किसानों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही, पेड़ के नीचे और बिजली के खंभे से दूर रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन घंटे में पटना में भी तेज हवा चल सकती है. हालांकि, बारिश होने से पटना के अधिकतम तापमान में कमी आयी है.
पांच दिनों तक चलेगा आंधी पानी का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल को राज्य में कहीं भी लू की स्थिति नहीं बनी. आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों तक आंधी- पानी का दौर अलग- अलग स्थानों पर जारी रहेगा. इसके कारण दिन और रात के तापमान में कमी आएगी. फिलहाल अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. शनिवार को गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद आदि जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गयी. जबकि, वज्रपात और तेज हवा भी चली.
दो टर्फ लाइन के कारण बदला मौसम
बताया जा रहा है कि बिहार में बदलाव दो टर्फ लाइन के कारण हो रहा है. इसमें एक मध्य उत्तर प्रदेश और दूसरा बांग्लादेश में सक्रिया है. इसके कारण राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से खुले खेत में काम करते हुए सावधान रहने की अपील की है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बारिश और आंधी के कारण बिहार में आम और लीची की फसल को नुकसान पहुंच रहा है.